(Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn) - हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न


हिन्दी साहित्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Hindi Sahity Ka Vstunishth Prshn)

(31) प्रथम सूफी प्रेमाख्यानक काव्य के रचयिता हैं-

(A)नूर मुहम्मद
(B)जायसी
(C)मुल्ला दाऊद
(D) कुतबन
Answer- (C)

(32) हिन्दी के प्रथम गद्यकार है-

(A) राजा शिवप्रसाद 'सितारेहिन्द'
(B)लल्लूलाल
(C)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) बालकृष्ण भट्ट
Answer- (B)

(33) हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम है-

(A) सम्मेलन पत्रिका
(B)उतण्ड मार्तण्ड
(C)सरस्वती
(D)नागरी प्रचारिणी पत्रिका
Answer- (B)

(34) छायावाद के प्रवर्तक का नाम है-

(A)सुमित्रानंदन पंत
(B)श्रीधर पाठक
(C) मुकुटधर पांडेय
(D) जयशंकर प्रसाद
Answer- (D)

(35) 'प्रगतिवाद उपयोगितावाद का दूसरा नाम है।'- यह कथन किसका है ?

(A)राम विलास शर्मा
(B)प्रेमचंद
(C) नन्द दुलारे बाजपेयी
(D)सुमित्रनंदन पंत
Answer- (C)

(36) प्रेमचन्द्र के अधूरे उपन्यास का नाम है

(A)गबन
(B)रंगभूमि
(C) मंगलसूत्र
(D)सेवासदन
Answer- (C)

(37) रामधारी सिंह दिनकर को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था-

(A)'रश्मिरथी' पर
(B)'परशुराम की प्रतीक्षा' पर
(C) 'कुरुक्षेत्र' पर
(D)'उर्वशी' पर
Answer- (D)

(38) हिन्दी साहित्य के इतिहास के सर्वप्रथम लेखक का नाम है-

(A)जार्ज ग्रियर्सन
(B)शिवसिंह सेंगर
(C)आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(D)गार्सा द तासी
Answer- (D)

(39) 'पद्मावत' किसकी रचना है ?

(A)नाभादास
(B)केशवदास
(C)तुलसीदास
(D)जायसी
Answer- (D)

(40) 'बैताल पचीसी' के रचनाकार हैं-

(A)लल्लूलाल
(B)सदल मिश्र
(C)नाभा दास
(D) सुरति मिश्र
Answer- (D)